खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में जन्मी, ख्यात गायिका पालक मुछाल का फैन बताने वाले एक शख्स ने बीते कुछ दिनों से उन्हें काफी तंग कर रखा है. वो पलक का पीछा करता और मुलाकात करने की जिद्द पर अड़ा हुआ रहता. अपनी मांग पूरी न होने पर उस शख्स ने पलक को फोन पर अपशब्द कहा और धमकी भी दी.
इस बात से परेशान पलक ने अंबोली पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर अपनी कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय प्रोफेसर को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि वो बिहार का रहनेवाला है.
इस बात की शिकायत मिलने पर अंबोली पुलिस ने राजेश शुक्ला नामके एक व्यक्ति को छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया, “पीछा करने के जुर्म में सेक्शन 354 (D) और आपराधिक धमकी के जुर्म में धारा 506 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.”
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।