-सबसे स्वच्छ शहर की पीठ थपथपाने आ सकते है मोदी
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 6 जून को मंदसौर में हुई सभा के बाद अब इंदौर में नमो-नमो की तैयारी है। 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे स्वच्छ शहर की पीठ थपथपाने यहां आने वाले है। सूत्रों की माने तो इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड दूसरी बार मिलने के सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसमें शिरकत करने प्रधानमंत्री आ सकते है, हालांकि अभी प्रधानमंत्री के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है और प्रदेश और जिला के अधिकारियों के बीच कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। एक दो दिन में अधिकृत कार्यक्रम आते ही कार्यक्रम स्थल की घोषणा भी कर दी जाएगी और व्यापक इंतजाम शुरू हो जाएंगे। इधर, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश, नगर और जिला इकाई भी अधिकृत कार्यक्रम आने का इंतजार कर रही है। अधिकृत कार्यक्रम की घोषणा होते ही भाजपा भी प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस समारोह को भीड़ के हिसाब से अत्यधिक प्रभावी बनाने की तैयारी में जुट जाएगी। मंदसौर में राहुल गांधी की सभा के बाद प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आने पर भाजपा इंदौर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करके पूरे मालवांचल और मध्यप्रदेश में संदेश देने की कोशिश करेगी। वैसा ही संदेश जैसा कांग्रेस ने 6 जून को मंदसौर के पिपलियामंडी में राहुल गांधी की सभा करके देने की कोशिश की है।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।