खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
भोपाल.
प्री-मानूसन बारिश से शनिवार को शाजापुर-आगर जिले तरबतर हो गए। शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, अकोदिया, नलखेड़ा, मोहन बड़ोदिया आदि स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। कालापीपल में एक घंटे में 4 इंच बारिश हुई। साप्ताहिक बाजार में सब्जियां पानी में बह गईं।
रेलवे गेट के समीप बनी खाई लबालब भर गई। इसमें टै्रक्टर-ट्रॉली आधी डूब गई। हालांकि, कोई हताहात नहीं हुआ। बोलाई में बिजली गिरने से रुस्तम पिता आशिक खां (30) की मौत हो गई। शाम को 2 घंटे तक बारिश का दौर चला। इससे पारे में गिरावट दर्ज की गई।
मानसून की आहट, लुढ़का दिन का पारा, भोपाल सहित कई स्थानों पर बरसात हुई
दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून के सोमवार को मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में दस्तक देने के आसार हैं। उधर मानसून आने की आहट के साथ ही राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान काफी कम हो गए हैं।
शनिवार को भोपाल में 13.2 मिमी.पानी गिरा। छिंदवाड़ा में 26,होशंगाबाद में 0.7,सागर में 18,शाजापुर में 6 मिमी. बरसात हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री. टीकमगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी और नौगांव में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को कोंकण का अधिकांश भाग, मध्य महाराष्ट्र का कुछ और हिस्सा, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर लिया है। अगले 48 घंटों के दौरान मानसून छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से और सिक्कम में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून के 11 मई को मप्र के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करने की पूरी संभावना है।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।