भारतीय नेताओं की भूमिका पर हार्दिक पटेल का ये है कहना



संस्था मातरम् इंडिया द्वारा आयोजित परिसंवाद में हार्दिक पटेल ने कहा

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

इंदौर.

वर्तमान राजनीति केवल सत्ता आधारित हो गई है और मूल मुद्दे गायब हो गए हैं। हमारे नेताओं के पास कोई विजन नहीं है, जो लोगों को सही रास्ता दिखाए। जाति, सम्प्रदाय, धर्म के नाम पर देश को बांटकर वोट बैंक बढ़ाया जा रहा है। अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की दयनीय स्थिति पर कोई बात नहीं करता। हम दूसरों के भरोसे देश को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन हम खुद कुछ नहीं करना चाहते। सत्तारूढ़ पार्टी विकास का ढिंढोरा चारों ओर पीट रही है, जिसे समझने की जरूरत है। यह विचार विभिन्न वक्ताओं के हैं, जो उन्होंने शनिवार को संस्था मातरम् इंडिया द्वारा ‘बदलते राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय नेताओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित परिसंवाद में बेबाकी के साथ व्यक्त किए।

किसान क्रांति सेना के अध्यक्ष एवं सामाजिक नेता श्री हार्दिक पटेल ने कहा कि दूसरों के भरोसे देश को आगे नहीं ले जाया जा सकता है, हमें कुछ आगे आकर नेतृत्व करना होगा। इतिहास के पन्ने पलटने से कुछ नहीं होगा और नया इतिहास लिखना होगा। यह कार्य देश की युवा पीढ़ी बेहतर तरीके से कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने वालों को गृहमंत्री माफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुझ पर गुजरात राज्य सरकार ने तीन-तीन देशद्रोह के मुकदमें लगा रखे हैं, ये दोहरी नीति है। उन्होंने कहा कि आज मेक इन इंडिया की नहीं, मेड इन इंडिया की जरूरत है, ताकि हमारे युवाओं को रोजगार मिल सके। विडंबना है कि आज भी धरतीपुत्र किसान भाइयों को बैनर-पोस्टरों में कमजोर, बेबस और फटेहाल दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि सरकार के पास सेना की वर्दी, जूते, मोजे, बेल्ट के लिए पर्याप्त बजट नहीं है, अब सरकार इसका खर्च उनके वेतन में से काटकर पूरा करने की बात कह रही है। चुनाव के दौरान वोट मांगने वाले नेताओं से आम जनता को यह पूछना चाहिए कि वे देश के लिए क्या करेंगे। यदि हम विधानसभा और संसद में गलत नेताओं को चुनकर भेजते हैं तो इसके लिए नेता के बजाय जनता जिम्मेदार है।

जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार ने वर्तमान राजनीति और नेताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि नेता वह है जो नीतियों का नेतृत्व करे। दुर्भाग्य से आज समाज में नेतृत्व का अभाव सा हो गया है और दबी-कुचली व्यवस्थाओं से देश को चलाया जा रहा है। श्रम का कोई सम्मान नहीं कर रहा है और जाति आधारित वोट बैंक की राजनीति हो रही है। गरीब, गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर। सिद्धांतहीन राजनीति से नेतृत्व मृगमरीचिका बनकर रह गया है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र तिवारी ने कहा कि आज अवसरवादी राजनीति का दौर है। यदि अल्पसंख्यकों के वोट चाहिए तो टोपी पहन लो और हिंदुओं के वोट चाहिए तो भगवा धारण कर लो। हमारे युवा नेताओं की सोच प्रगतिशील नहीं है। सारे नेता केवल सत्ता की राजनीति कर रहे हैं। नेताओं का यह धर्म है कि समाज में जो गलत चल रहा है उसका विरोध करें और सही बात को कहने का साहस पैदा करें। हमारे नेताओं की सोच है कि पहले समाज में दर्द बढ़ाओ और फिर उसका फायदा उठाओ, जो सरासर अवसरवादिता है। विषय प्रवर्तन करते हुए इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने कहा कि हमारे नेताओं में जवाबदेही का अभाव है, आज राजनीति से मुख्य मुद्दे गायब होते जा रहे हैं। उन्होंने इंदौर की बात करते हुए कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी की इच्छा के चलते 45 वर्ष पुराने शहर के बीच में स्थित सरवटे बस स्टैंड को वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर रातोंरात जमींदोज कर दिया गया और कहीं कोई किसी भी पार्टी के नेताओं द्वारा इसका विरोध नहीं किया गया। राजनेताओं की मूक सहमति के चलते शासन-प्रशासन मनमाफिक निर्णय ले रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक श्री सुधाकर सिंह स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज देश ऐसे चौराहे पर खड़ा है, जहां उसे सही दिशा देने वाले कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है। ऐसे दौर में वर्तमान विषय पर चर्चा करना प्रासंगिक है। किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने भी संबोधित किया। अतिथि स्वागत विशाल मालवीय, राकेश देवड़ा, तैय्यब पटेल ने किया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न विशाल पटेल, राजेन्द्र मालवीय, राजेश चौकसे, समंदर पटेर और मनीषा शिरढ़ोणकर ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मंजुषा जौहरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार मोहित पटेल ने माना। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला, श्री प्रकाश तिवारी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शशि यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिंडा, नरेंद्र सलूजा, विनय बाकलीवाल, अनिल यादव, राजवीर सिंह बघेल, पार्षद चंद्रकला मालवीय, युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी, चिंटू चौकसे, राजेश पांडे, रिंकू वर्मा, राजू चौहान, राजू भदौरिया,राजेश शर्मा, जितेंद्रसिंह ठाकुर, आशु राजावत, बब्बू यादव, मनोज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, कीर्ति राणा, अद्र्धेन्दु भूषण, सुदेश तिवारी, महेंद्रसिंह सोनगिरा, संजय लोहटी, वीरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *