खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर।
राष्ट्र संत भय्यू महाराज ने खुद को कनपटी पर गोली मारी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें सिल्वर स्प्रिंग स्थित निवास पर गोली लगी। उपचार के लिए तुरंत उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस की एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हो गई। उधर भय्यू महाराज को गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में उनके अनुयायी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ.राहुल पाराशर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में मौत की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। भय्यू महाराज ने हाल ही में दूसरी शादी की थी।
सुबह 9 से 12 तक होंगे अंतिम दर्शन
भय्यू महाराज के शव का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव को बॉम्बे हॉस्पिटल में रखा गया है. बुधवार सुबह 9 से 12 बजे तक बापट चौराहे स्थित आश्रम पर अंतिम दर्शन के लिए शव रखा जाएगा, उसके बाद विजय नगर स्थित भय्यू महाराज के घर शिवनेरी से विजय नगर स्थित मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. कई वीआइपियों के आने की उम्मीद.
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।