जिंदगी की जंग इसलिए हार गए भय्यू महाराज



-गृह कलह से लेकर प्रॉपर्टी विवाद की बात आ रही सामने

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

इंदौर.संत भय्यू महाराज द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कारण स्पष्ट नहीं हुए है। पारिवारिक कलह की तरफ संकेत किया जा रहा है, क्योंकि इससे जुड़ी हुई सामने आई है।

– 8 जून को भय्यू महाराज की पत्नी डॉ.आयुषी का जन्मदिन था। जन्मदिन की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भय्यू महाराज के चेहरे पर तनाव की बात कही जा रही है।
– जन्मदिन के कार्यक्रम में बेटी कुहू को छोड़ आश्रम के सभी लोग और परिजन शामिल हुए।
– घटना वाले दिन सुबह बेटी कुहू के रूम को लेकर पत्नी से बहस हुई। इसके बाद भय्यू महाराज ने खड़े रहकर नौकरों से बेटी का रूम व्यवस्थित कराया।
– बेटी कुहू स्पष्ट कर चुकी है कि वे डॉ.आयुषी को अपनी मां नहीं मानती है। ऐसा बयान कुहू ने पुलिस को दिया है साथ ही पुलिस को कहा है कि डॉ.आयुषी को जेल में बंद कर दीजिए।
– डॉ.आयुषी ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि कुहू को मैं और मेरी बेटी पसंद नहीं।

– 10 जून को भय्यू महाराज बेटी कुहू से मिलने पुणे के लिए रवाना हुए थे लेकिन वे बीच रास्ते से ही वापस लौट आए।
– सुसाइड नोट में भय्यू महाराज ने लिखा है कि – पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने के लिए यहां कोई होना चाहिए, मैं बहुत तनाव में हूं। थक चुका हूं, इसलिए जा रहा हूं। विनायक मेरा विश्वासपात्र है। सब प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट वही संभाले। किसी को तो परिवार की ड्यूटी करना जरूरी है तो वही करेगा। मुझे उस पर विश्वास है। मैं कमरे में अकेला हूं और सुसाइड नोट लिख रहा हूं। किसी के दबाव में आकर नहीं लिख रहा हूं। कोई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।
– तनाव मुक्ति के लिए भय्यू महाराज पैतृक घर शुजालपुर जाने वाले थे।
– प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है। तनाव की यह भी वजह हो सकती है।
– भय्यू महाराज की दूसरी शादी के बाद बेटी कुहू ने दूरी बना ली थी। वह पुणे से इंदौर कम ही आती थी।
– पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि भय्यू महाराज की दूसरी शादी की कुहू को जानकारी नहीं थी। वह शादी में भी नहीं आई थी। (नोट-जानकारी media reports के मुताबिक)

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *