– सरकार को बस 15-20 लोगों की ही चिंता
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
मुंबई.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मुंबई में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तीखा जुबानी हमला बोला। कहा कि मोदी सरकार केवल अमीरों के लिए है, उसे देश के गरीबों की नहीं पंद्रह-बीस चुनिंदा लोगों की ही चिंता है। भाजपा और आरएसएस से निपटने के लिए पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है और जनता की भी यही भावना है। मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने जीएसटी का फिर जिक्र किया और इसे गब्बर सिंह टैक्स बताया। साथ ही सवाल उठाया कि पेट्रोल और डीजल महंगा करके जो गरीबों से पैसा लिया जा रहा है। वो आखिर कहा जा रहा है, उन्होंने खुद ही इस सवाल का जवाब भी दिया और कहा कि ये पैसा सीधे बड़े-बड़े लोगों की जेब में जा रहा है। राहुल महाराष्ट्र के दौरे पर है और चंद्रपुर जिले में आज चौपाल भी लगाने वाले है।
मोदी ने किया सीनियर नेताओं का अनादर
इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। कहा था कि मैं सबसे पहले एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य हाल जानने पहुंचा। मोदी ने तो बीजेपी के सीनियर नेताओं का खूब अनादर किया है, हालांकि राहुल के इस वार पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राहुल वाजपेयी के हालचाल पूछने में भी राजनीति कर रहे है, ऐसी बयानबाजी करना औछी राजनीति है।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।