बेटी कुहू ने दी भय्यू महाराज को मुखाग्नि



-पंचतत्व में विलीन हुए भय्यू महाराज
-अंतिम यात्रा में हजारों लोग जुटे

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

इंदौर.

आध्यात्मिक गुरु उदय देशमुख (भय्यू महाराज) बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। यहां भमोरी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटी कुहू ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर राजनीतिक सहित समाज के कई क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां और हजारों की संख्या में महाराज के भक्त और लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भय्यू महाराज ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इस बीच लगातार दूसरे दिन पुलिस आत्महत्या कारणों की पड़ताल में जुटी रही। सुबह महाराज के पार्थिव शरीर को आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया करीब तीन-चार घंटों तक अनेक राजनेताओं और अन्य क्षेत्र के लोगों ने वहां पहुंचकर महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दोपहर में अंतिम यात्रा शुरू हुई। फूलों से सजे वाहन पर पार्थिव देह को रखा गया था। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए, जब अंतिम संस्कार की बारी आई तो परिजनों के साथ ही कई भक्त भी फूटफूटकर रो पड़े। इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच में लगातार दूसरे दिन भी जुटी रही। प्रारंभिक तौर पर गृह कलह दूसरी पत्नी डॉ.आयुषी और बेटी कुहू के बीच आए दिन होने वाले टकराव से भय्यू महाराज के तनाव में होने की बात सामने आई है। उन्होंने अपनी पॉकेट डायरी के पन्ने पर जो सोसाइट नोट लिखा है, वो भी फिलहाल इसी ओर इशारा कर रहा है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सारे तथ्यों की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *