खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
डिंडौरी.
मध्यप्रदेश के डिंडोरी में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना कार्यक्रम में करंजिया जनपद सीईओ आर के पालनपुरे और पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजिता परस्ते के बीच जमकर तीखी नोकझोक हो गई| इस दौरान महिला अपना आपा खो बैठी और जनपद सीईओ से झूमाझटकी करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। कार्यक्रम में न बुलाये जाने पर रंजीता परस्ते नाराज थी और सार्वजानिक कार्यक्रम में उन्होंने सीईओ को थप्पड़ जड़ दिए| इस मामले में सीईओ की शिकायत पर करंजिया थाना ने रंजिता परस्ते के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है|
पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष और करंजिया जनपद सीईओ आर के पालनपुरे के बीच पहले मंच पर बहस होने लगी| कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष का नाम न लेने एव कार्यक्रम में न बुलाये जाने को लेकर रंजीता परस्ते आक्रोशित हो उठी और सीधे सीईओ के पास पहुंची और विवाद करने लगी| इस दौरान उन्होंने पालनपुरे की कालर पकड़ ली और झूमा झटकी की और थप्पड़ जड़ दिए| इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया| महिला के इस व्यवहार से नाराज जनपद सीईओ ने पुलिस में शिकायत की है| सीईओ की शिकायत पर करंजिया थाना ने रंजिता परस्ते के खिलाफ 186,332,355,323 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।