खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
नई दिल्ली.
सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है । फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है । ऐसा माना जा रहा है कि यह सलमान की सबसे बड़ी हिट सबित होगी । रिलीज से पहले फिल्म ने अपना बजट भी निकाल लिया है ।
खबरों की मानें तो सलमान की ‘रेस 3’ के सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ में बिके हैं । जो कि फिल्म के बजट से बहुत ज्यादा है । फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है । जिसमें 50 करोड़ रुपए पब्लिसिटी बजट है ।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राइट्स बिकने के मामले में यह सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। सलमान की फिल्म होने की वजह से इसके राइट्स इतने महंगे बिके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए पहले 75 करोड़ का ऑफर आया था, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया।
सलमान ने भी फिल्म की कमाई और सेटेलाइट प्रॉफिट का हिस्सा लेने का फैसला किया है। फिल्म का बजट भले ही निकल आया हो लेकिन उन्हें फिर भी एक बात का डर सता रहा है । जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब यूजर्स ने उन्हें बहुत ट्रोल किया था । इसके अलावा ‘संजू’ के ट्रेलर को ‘रेस 3’ से ज्यादा पसंद किया गया था ।
ऐसे में सलमान खान को डर है कि कहीं ‘रेस 3’ भी ‘ट्यूबलाइट’ की तरह फ्यूज ना हो जाए । वहीं डायरेक्टर रमेश तौरानी प्राइज घटाने के मूड में बिल्कुल नहीं थे। जब तौरानी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता।’
बता दें कि साल 2017 में आई सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सेटेलाइट राइट्स 70 करोड़ रुपए में बिके थे। तब कहा गया था कि सैटेलाइट प्राइज के मामले में यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली फिल्म बन गई है। अब सलमान ने अपनी फिल्म के राइट्स के पैसे डबल कर दिए हैं। साभार अमर उजाला
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।