-शिवराज और कमलनाथ लगे गले, दी मुबारक बाद
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
भोपाल.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक कड़वाहड़ और एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी के बीच आज ईद के दिन मिठास दिखाई दी। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी शनिवार को भोपाल में आयोजित ईद-मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य गणमान्य नागरिक व नेतागण भी थे। इस दौरान कमलनाथ और शिवराज ने गले लग एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। दोनों के गले लगने की तस्वीर कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।