छत्तीसगढ़ में रमण मोबाइल के ट्रायल की तैयारी



www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

रायपुर.

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्काई योजना का काम जोरों से चल रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और चिप्स इस योजना के हितग्राहियों का सर्वे करने में जुटे हैं। गांव-गांव में मोबाइल के फार्म भराए जा रहे हैं। इस बीच रमन मोबाइल का ट्रायल रन लेने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

योजना की नोडल एजेंसी चिप्स के अधिकारियों ने बताया कि इसी महीने धमतरी जिले के दर्री गांव में मोबाइल योजना का ट्रायल रन किया जाएगा। इस गांव में तीन सौ हितग्राही हैं। वितरण काउंटर बनाकर उन्हें मोबाइल वितरण की प्रक्रिया से गुजारा जाएगा। यह करके चिप्स देखना चाहता है कि जब मोबाइल बंटने लगेंगे तो सारी प्रक्रिया आसानी से पूरी हो पाएगी या नहीं।

राज्य सरकार प्रदेश में 55 लाख स्मार्ट फोन बांटने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना की सफलता के लिए मोबाइल टॉवर भी जरूरी हैं इसलिए 1028 नए मोबाइल टॉवर भी लगाए जा रहे हैं। योजना का ठेका जियो मोबाइल को मिला है। सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 38 लाख मोबाइल बांटने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। चिप्स के अधिकारियों का कहना है कि योजना पर लक्ष्य के अनुसार तय समय पर काम चल रहा है। अभी हितग्राहियों से फार्म भराए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त से फोन बंटने लगेंगे। जब सभी हितग्राहियों के फार्म भर जाएंगे तभी पता चलेगा कि कुल कितने फोन का आर्डर देना है।

रमन मोबाइल गांवों में परिवार की महिला सदस्यों को, शहरों में बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को तथा कालेज के छात्रछात्राओं को बांटा जाना है। टेलीकॉम नियमों के मुताबिक सिम एक्टीवेट करने के पहले हितग्राहियों का आधार नंबर भी लिंक करना है। सभी औपचारिकता पूरी करने में क्या समस्याएं हो सकती हैं इसे आजमाने के लिए दर्री में ट्रायल रन किया जाएगा। दर्री में कुल तीन सौ हितग्राही हैं ।

पांच काउंटर से गुजरने के बाद शुरू होगा फोन –
चिप्स के अफसरों ने बताया कि वितरण केंद्रों में पांच काउंटर होंगे। इन काउंटरों में फार्म जमा करने से लेकर वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि पहचान पत्र जमा करने, आधार लिंक करने आदि की प्रकिया पूरी की जाएगी। तीन काउंटरों से गुजरने के बाद चौथै काउंटर पर फोन और सिम मिलेगा। पांचवें काउंटर पर हितग्राही को सिम कैसे डालें, फोन को कैसे चालू करें, कोई एप डाउनलोड करना हो तो क्या करें आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साभार नईदुनिया

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *