विश्व योग दिवस पर जेल में बंद 2 हजार कैदियों को कराएंगे सामूहिक योग
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
उज्जैन.
जेल में बंद 100 से अधिक पुरूष एवं महिला कैदियों को योग गुरू पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में योग करवाया जा रहा है। यह 100 कैदी 21 जून तक योग सीखेंगे तथा विश्व योग दिवस पर जेल में बंद 2 हजार कैदियों को एक साथ सामूहिक योग करवाएंगे।
लक्ष्य योग शिक्षण, प्रशिक्षण, शोध एवं थैरेपी संस्थान के योग गुरू पंकज शर्मा द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार विश्व योग दिवस पर निःशुल्क योग शिविर के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह योग शिविर 21 जून तक चलेगा। पंकज शर्मा के साथ उनके 10 वर्षीय पुत्र योगी लक्ष्य शर्मा भी योग सिखा रहे हैं। महिला कैदियों को महक शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
योग गुरू पंकज शर्मा के अनुसार जेल में बंद कैदी योग, प्राणायाम एवं ध्यान के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही साथ योग के माध्यम से मन एवं इंद्रियों पर काबू कर क्रोध एवं अनर्गल इच्छाओं को भी नियंत्रित कर सकेंगे जिससे कि जेल व समाज में एक अच्छे वातावरण का निर्माण किया जा सके। उपजेल अधीक्षक संतोष नड़िया ने बताया कि इस योग शिविर में 100 से अधिक कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये कैदी योग गुरू पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में जेल में बंद 2 हजार कैदियों को एक साथ सामूहिक रूप से योग कराएंगे। ज्ञातव्य है कि योग के क्षेत्र में किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए 15 अगस्त 2015 को स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर के द्वारा योग गुरू पंकज शर्मा तथा उनकी पत्नी महक शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।