-राजगढ़ के मोहनपुरा में आयोजन
-प्रधानमंत्री मोदी 23 जून को मोहनपुरा डेम का करेंगे लोकार्पण
-लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का
मुख्य सचिव ने लिया जायजा
दिए आवश्यक निर्देश
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
राजगढ़.
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 23 जून 2018 को प्रस्तावित राजगढ़ के मोहनपुरा डेम के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पार्किंग एवं यातायात आदि वयवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवययक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने एवं सभा स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधाओं की दृष्टि से पेयजल एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्थाएं आदि सुनिचित करने भी निर्देशित किया। बाद में उन्होंने मोहनपुरा डेम निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डी.जी.पी. श्री ऋषि शुक्ला, अपर मुख्य सचिव श्री राधेयाम जुलानिया, आई.जी. ग्रामीण श्री के.बी. शर्मा साथ रहे।
इस दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यस्थाओं एवं पूर्व तैयारियों की विस्तृत जानकारी मुख्य सचिव श्री सिंह को दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती भाव्या मित्तल, संयुक्त संचालक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय श्री आर.एस.शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्रीमती ममता खेड़े सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बाद में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभास्थल पर आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की एवं मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देों का समय-सीमा में पालन सुनिचित करने समस्त संबंधित अधिकारियों कों निर्देश दिए।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।