युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक
आलीराजपुर.
जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचीव व प्रदेश प्रभारी दीपक चोटीवाला, अजीत सिंह बौरासी (लोकसभा प्रभारी), युवा नेता व प्रदेश मेन्यु फेस्टो कमेटी सदस्य डाॅ.विक्रांत भूरिया व जिलाध्यक्ष सरदार सिंह पटेल, अालीराजपुर व जोबट विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल, विशाल रावत, युवा नेता शंकर बामनिया, साबीर बाबा, ईरशाद चंदेरी, बापु पटेल, सुन्दर बघेल, तरूण मण्डलोई, सोनु वर्मा, सुरेन्द्र चैहान, सरताज वारसी, बब्बु मकरानी, आकीब कुरैशी कमल बघेल, भोलु मण्डलोई, गोलु बामनिया, राहुल सोलंकी, कृष्णा भाबड़ा, तरूण जैन, लक्की राठौड़, भूपेन्द्र चैहान, भूपेन्द्र रावत, बृजेश खण्डेलवाल, शाहीद कुरैशी, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक भाटी चोटीवाला ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की बात की। रन फॉर मैराथन दौड़ राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया और इसके साथ कार्यक्रम को विक्रांत भूरिया, आशीष भूरिया, अजितसिंह बोरासा, सरदार सिंह पटेल और तरूण मण्डलोई, विशाल रावत आदि ने सम्बोधित करते हुए ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम संचालन अजहर (सोनू) चंदेरी ने किया। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल ने सभी अतिथियों का आभार माना।
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।