महाकाल दरबार मेें माथा टेक शिवराज निकलेंगे यात्रा पर



-14 जुलाई को उज्जैन से शुरू होगी जनआशीर्वाद यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल.

प्रदेश में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लेेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जनता के बीच आशीर्वाद मांगने निकलने वाले है। 14 जुलाई को उज्जैन में भगवान महाकाल को शीश नवाने के साथ यात्रा की शुरुआत होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे। इस मौके पर माहौल बनाने के लिए एक बड़ी जनसभा का आयोजन भी किया जा रहा है। यात्रा सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। यह तीसरा मौका है जब विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह जनता का आशीर्वाद मांगने यात्रा के साथ निकल रहे है। राकेश सिंह ने बताया इस बार प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में ये यात्रा पहुंचेगी| यात्रा का पहला चरण 14 से 16 जुलाई तक होगा, जो कि 300 किलोमीटर का सफर होगा और रतलाम में समापन होगा| लगभग 11 विधानसभाओं में रथ जाएगा। इसके बाद यात्रा का दूसरा चरण 18 जुलाई से मैहर से शारदा माँ के दर्शन के बाद शुरू होगा और दो दिन बाद नागौद में समाप्त होगा| जुलाई माह में ही तीन चरण होंगे| यात्रा का क्रम सितंबर माह तक चलेगा। 25 सितंबर को बीजेपी के महाकुंभ में समापन होगा, इस कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे| यात्रा के लिहाज से मप्र को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक में विंध्य, बुंदेलखंड, महाकौशल और बघेलखंड हैं, जबकि दूसरे में भोपाल, ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ को रखा गया है। दोनों अलग-अलग हिस्सों से दो-दो दिन करके सप्ताह में चार दिन यात्रा चलेगी।

पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को यात्रा का प्रभारी बनाया है। सह संयोजक अजय प्रताप सिंह हैं, विश्वास सारंग, पंकज जोशी भी सह संयोजक बनाये गए हैं।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *