राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता ने दिया 5 रुपए सस्ता पेट्रोल



अालीराजपुर.

राहुल गांधी के जन्मदिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल आलीराजपुर में उपभोक्ताओं को कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल के द्वारा 5 रुपए कम दाम पर प्रति लीटर के मान से पेट्रोल उपलब्ध करवाया गया। यूथ कांग्रेस अालीराजपुर अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अालीराजपुर में मरीजों को फलों का वितरण कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मोत्सव मनाया गया। तत्पश्चात युवक कांग्रेस द्वारा नगर के दाहोद नाका स्थित मे. मीठालाल आर. देसाई पेट्रोल पम्प पर आम नागरीकों के लिए प्रति लीटर 5 रूपए कम में पेट्रोल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया गया। जैसी ही लोगों को 5 रुपए प्रति लीटर सस्ते पेट्रोल की सूचना मिली। पेट्रोल पंप पर लाइन लग गई। शाम 4 बजे से 7 बजे तक लोगों को इसका लाभ पहुंचाया गया। मुकेश पटेल ने दावा किया है कि 3 हजार से अधिक लोगों ने इस अाफर का लाभ लिया। इस अवसर पर सरदार सिंह पटेल, मुकेश पटेल, विशाल रावत, तरूण मण्डलोई, अनील बाऊजी, बापु पटेल, पार्षद ईरशाद चंदेरी, झेतरा भाई, सोनु वर्मा, अजहर चंदेरी, जहीर मुगल, सुरेन्द्र सिंह, बब्बु मकरानी आदि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *