चिट्ठी बम फूटने के बाद राहुल ने नहीं दी सहमति !



भोपाल.

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की बरसी पर उनके गृहनगर खरगोन जिले के कसरावद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कार्यक्रम में आने की सहमति अभी तक नहीं दी गई है, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि वह कार्यक्रम में नहीं आएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी को पत्र लिख कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया था। नाथ के द्वारा राहुल गांधी को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था जिसके बाद यह आरोप तक लगा था कि पत्र को अरुण यादव के द्वारा ही ली किया गया है हालांकि बाद में यादव ने इस बात का खंडन किया था।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की पुण्यतिथि 26 जून को है, लेकिन अभी तक राहुल गांधी के आने की सूचना नहीं है। हालांकि यादव के गृह गांव बोरावा में पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इसके लिए नेताओं की ओर से सहमति भी आ चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले महीने राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में भी इसका उल्लेख किया था कि यादव ओबीसी वर्ग के बड़े नेता थे, वे ओबीसी वर्ग में खासा प्रभाव रखते थे। इधर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव एवं विधायक सचिन यादव की ओर से पुण्यतिथि का कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा।

सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, सह प्रभारी संजय कपूर, जुबेर खान, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, सज्जनसिंह वर्मा, मीनाक्षी नटराजन, कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा, राजमणी पटेल, सत्यव्रत चतुर्वेदी, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी, पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बाला बच्चन, सुरेन्द्र चौधरी,रामनिवास रावत, उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता भी पहुंचेंगे।

www.thedmnews.com

खबर अच्‍छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *