-कल से शुरू होगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस
-महाकाल की नगरी से होकर गुजरेगी
इंदौर.
देवी अहिल्या की नगरी इंदौर से सीधी रेल सेवा से सोमनाथ की नगरी को जोड़ती एक नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। महाकाल की नगरी उज्जैन से राजकोट होते हुए ट्रेन वेरावल पहुंचेगी। इंदौर से वेरावल (गुजरात) तक जाने वाली इस ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस ट्रेन को महामना एक्सप्रेस के रैक से चलाया जा रहा है। जिसके लिए टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। यह ट्रेन उदघाटन के दिन स्पेशल के रूप में चलेगी। बाद में यह हर मंगलवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर इंदौर से रवाना होकर अगले दिन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर वेरावल पहुंचेगी। वेरावल से ट्रेन गुरुवार सुबह 8.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर इंदौर आएगी। ट्रेन को चलाने की मांग पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल के उज्जैन-इंदौर प्रवास के दौरान उठी थी। मांग की गई थी कि ज्योर्तिलिंग महाकाल से ज्योर्तिलिंग सोमनाथ को जोडने वाली सीधी रेल सेवा होनी चाहिए। बाद में इस ट्रेन को इंदौर से उज्जैन और राजकोट सोमनाथ होते हुए वेरावल तक चलाने का फैसला लिया गया है। इससे इंदौर के व्यापारियों को भी फायदा होगा, जो अब तक गुजरात के राजकोट जाने के लिए सीधी ट्रेन की मांग करते आए हैं। हाल ही में इंदौर से जगन्नाथपुरी के लिए भी हमसफर एक्सप्रेस शुरू हुई है। ऐसे में इंदौर और उज्जैन को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों से जोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।