नई दिल्ली.
हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए देश की दो प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां धमाकेदार ऑफर लेकर आई हैं। जेट एयरवेज, एयर एशिया के बाद इंडिगो और गो एयर जुलाई से सितंबर के बीच यात्रा करने पर सस्ते टिकट मुहैया करा रही है।
गोएयर का ऑफर
गोएयर का शुरुआती किराया 1,199 रुपए है और यह सिर्फ बेस फेयर पर ही लागू होगा। बुकिंग के लिए अंतिम तारीख 30 जून है। इसके लिए यात्रा 10 जुलाई, 2018 से 30 सितंबर, 2018 के बीच की जा सकती है। कंपनी का यह ऑफर नेटवर्क के सभी रूट्स पर वैध है। इस ऑफर के तहत सीमित सीटें ही उपलब्ध हैं। टिकटों का वितरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1199 रुपए का टिकट मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान सेवा का है, इसके अलावा पटना से कोलकाता के लिए 1366 रुपए, बागडोगरा से गुवाहाटी के लिए 1402 रुपए, हैदराबाद से बंगलूरू के लिए 1498 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1669 रुपए, दिल्ली से हैदराबाद के लिए 1958 रुपए, जयपुर से अहमदाबाद के लिए 1941 रुपए, दिल्ली से पटना के लिए 2065 रुपए, पटना से दिल्ली 2211 रुपए, दिल्ली से रांची 2185 रुपए और अन्य शहरों के लिए भी बहुत सस्ते मे टिकट मिल रहे हैं।
1200 रुपए में करें इंडिगो से सफर
इंडिगो चुनिंदा शहरों के लिए 1,200 रुपए में फ्लाइट टिकट दे रही है। वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक इसके लिए 30 जून तक बुकिंग करनी होगी। डिस्काउंट के साथ आप 11 जुलाई से 27 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं। ऑफर सिर्फ नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए ही है। आपको यात्रा से 15 दिन पहले बुकिंग करनी होगी। दिल्ली-जयपुर 1200 रुपए, चेन्नई-बंगलूरू 1199 रुपए, बागडोगरा-गुवाहाटी 1370 रुपए, अहमदाबाद-मुंबई 1386 रुपए, दिल्ली-देहरादून 1597 रुपए, बंगलूरू-दिल्ली 2987 रुपए और दिल्ली-पुणे 2660 रुपए में घूम सकते हैं। साभार- पंजाब केसरी
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।