BJP के नये प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति में इनका ‘पॉजीटिव रोल’!



जयपुर.

राजस्थान में भाजपा के मुखिया को लेकर पिछले 74 दिनों से चली आ रही कवायदों का आज आखिरकार फाइनल सोल्यूशन निकल ही आया है। प्रदेश में भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के इस्तीफे के साथ ही शुरू हुई नए कप्तान की तलाश आज आखिरकार उस वक्त पूरी हो गई, जब मदनलाल सैनी के नाम पर सहमति बनी और उसके कुछ देर बाद उनकी ताजपोशी की अधिकारिेक घोषणा कर दी गई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठन मंत्री रामलाल ने फोन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात कर सैनी के नाम की सहमति ली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर सांसद सैनी को तैयार रहने को कहा। बताया जाता है कि सैनी के नाम को उत्तर-प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आगे बढ़ाया था। ऐसे में राजस्थान भाजपा को नया मुखिया दिलाने में ओम माथुर का काफी ‘पॉजीटिव रोल’ माना जा रहा है।

गौरतलब है कि मदनलाल सैनी माथुर के करीबी माने जाते हैं और पहले जिन तीन नामों का पैनल बना था, उसमें भी मदनलाल सैनी का नाम शामिल था। अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया के साथ ही सैनी का नाम भी शामिल था, लेकिन उस समय गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर सहमति बनी थी। उस वक्त सैनी के मन में इस बात का थोड़ा मलाल रहा, लेकिन आज सारे समीकरण बदल गए और लो-प्रोफाइल मदनलाल सैनी की हो गई।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *