एयरपोर्ट पर यूरिनल खराब हुआ तो पेंटिंग से ढंक दिया



इंदौर.
देवी अहिल्या विमानतल पर वॉश रूम में
खराब पड़े यूरिनल का उपयोग न हो, इसलिए
यूरिनल में सूचना बोर्ड लगाने के बजाय शहर
के ख्यात चित्रकार कैलाशचंद्र शर्मा की पेंटिंग
को उलटा करके रख दिया। कला के प्रति
एयरपोर्ट प्रबंधन की इस संवेदनहीनता पर
शहरभर के कलाकारों में नाराजगी है।
शर्मा ने को बताया 2012 में जब
नया टर्मिनल बना था तब प्रबंधन न अर े ाइवल
और डिपारर ्च में बने वीआईपी लाउंज के लिए
उनसे 10 पें े टिंग्स खरीदी
थीं। लाउंज में सभी
पेंटिंग्स लगान के ब े ाद
जब उन्हें लगा कि एक
पेंटिंग की और जरूरत
है तो उन्होंन एक पें े टिंग
प्रबंधन को गिफ्ट की
थी। उन्होंन कहा कला किसी भी कलाकार की
आत्मा होती है। पेंटिंग को यरूिनल में रखना
कला और कलाकार दोनों का अपमान है। उन्हें
नहीं पता था कि उनकी पेंटिंग के साथ ऐसा
हश्र होगा। एयरपोर्ट प्रबंधन को इसके लिए
सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
उधर, इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर
अर्यमा सान्याल का कहना है टर्मिनल से
जानकारी मिली है कि 28 जून को अराइवल
हॉल के वॉश रूम के एक यूरिनल में खराबी
आ गई थी। हाउस कीपिंग स्टाफ नेस्टोर से
एक खराब पड़े टुकड़े को उठाकर यूरिनल में
रख दिया था। अगर वह पेंटिंग है तो ऐसा करने
वाले पर कार्रवाई की जाएगी। साभार भास्कर

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *