‘वोट फार कांग्रेस’ लिखा शादी का कार्ड हो रहा वायरल



शादी को यादगार बनाने के लिए लोग बढ़चढ़ कर खर्चा करते हैं, और कुछ न कुछ ऐसा नया करने की कोशिश में रहते हैं जिससे उनकी शादी कई दिनों तक यादगार बनी रहे और उसकी चर्चा हो| इसी कोशिश में लोग शादी का इनविटेशन कार्ड भी अलग अलग तरह के बनवाते हैं, लेकिन एक शादी का कार्ड इन दिनों चर्चा में है| सोशल मीडिया पर यह कार्ड खूब वायरल हो रहा है|

दरअसल, महंगे से महंगे और एक से बढ़कर एक डिजायनर शाद के कार्ड आपने देखे होंगे। लेकिन एक साधारण सा शादी का कार्ड एक स्लोगन के कारण चर्चा में है| वो इसलिए क्यूंकि ऐसे स्लोगन कभी किसी ने अपनी शादी के कार्ड में नहीं छपवाया है| हरियाणा पुन्हाना खंड के गांव लुंहिगा कला निवासी जियाउल हक ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘वोट फार कांग्रेस’ लिखवाया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है| इस इलाके में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर राजनैतिक पार्टी को वोट देने की अपील की है| यह स्लोगन वाला कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है|

लुहिंगा कला निवासी जियाउल हक (24 वर्ष) की शादी अलवर (राजस्थान) के अकलीमपुर गांव की इरशाना के साथ 27 जून 2018 को हुई। जाहुल ने अपने पिता जान मोहम्मद से विशेष तौर पर कहा था कि वह शादी के कार्ड पर ‘वोट फॉर कांग्रेस’ जरूर लिखवाएं। दूल्हा जिया उल हक़ राहुल गांधी और कांग्रेस के दीवाना हैं। जब से कांग्रेस ने राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री घोषित किया है, तभी से वह उनका फैन हो गया।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *