अधिकारी महिला के साथ होटल में और पहुंच गई पत्नी



इंदौर.

देपालपुर जनपद के अधिकारी के अपने ही कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के साथ उज्जैन की एक होटल में अपनी पत्नी द्वारा पकड़े जाने का समाचार है। दरअसल उनकी पत्नी को उनकी हरकतों की भनक लग गई थी, जिसके चलते अपने पति का पीछा कर होटल तक जा पहुंची। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पत्नी की गुहार पर दोनों को छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक ये वाकया कल रात 8 बजे का है। देपालपुर में पदस्थ ये अधिकारी उज्जैन की एक होटल में 25 साल की महिला कर्मचारी के साथ पहुंचे। कमरे में पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी भी होटल पहुंच गई। पत्नी को सामने देख अधिकारी महोदय घबरा गए। दोनों को देख भड़की पत्नी ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। माहौल गरमाता देख होटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी व महिला कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली, जिसको देख अधिकारी अपनी पत्नी से माफी की गुहार लगाने लगे। ड्रामा रात 11.30 बजे तक चलता रहा। आखिर में पत्नी के कहने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *