गैस की टंकी पर लगाया ताला,अनूठा प्रदर्शन



इंदौर.
80 नवलखा शंकरबाग मंशा देवी के मंदिर के पास ग्राउड मे सुबह 11 बजे गैस की टंकी के मूल्य वृद्धि का विरोध प्रदर्शन मनीषा शिरढोणकर एवं रुकमणी यादव के नेतृत्व मे किया गया. विगत 6 महीनो मे केन्द्र सरकार ने गैस पर 277,5% कीमत बढा दी है, जिससे मोदी जी की उज्ज्वला योजना विफल हो चुकी है. पहले पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार से जनता पहले ही बहुत परेशान थी. अब फिर से गैस के 54 रुपये बढा दिये गए, गरीबों को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. गरीब परिवार अब फिर से वही घुवे भरी जिंदगी जिने को मजबूर हो गए है पहले मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत फ्री मे गैस की टंकी तो दे दी लेकिन सिर्फ 16% लोग ही रिफिल भरवा रहे थे अब इनमे भी कमी आ गई है, जब से गैस के भाव बढे है, इस को लेकर आज महिलाओं ने चूल्हे पर रोटी बनाकर गैस की टंकी को ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन में शर्मिला यादव, रीकू कुसुम खेडे, तारा ठाकुर, निर्मला राठौर, रामू बाई पवार लक्ष्मी पवार, वर्षा रानी, सुमित्रा यादव, पेमा जोगी, शारदा यादव, योगिता गुर्जर, राखी जरीया, शीतल चन्दावत, नीतू वर्मा नाहा जरीया सारिका माधुरी आदि महिलाएं मौजूद थी.

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *