– म.प्र.कांग्रेस कमेटी ने खरगोन जिले में बनाये गये नये 9 ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को आज तत्काल प्रभाव से निरस्त कर किया स्थगित
– बडवानी जिले में बनाये गये 3 नये ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को भी किया स्थगित
भोपाल.
म.प्र.कांग्रेस कमेटी भोपाल ने खरगोन और बडवानी जिले में हाल ही में नियुक्त किये गये सभी 12 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को आज गुरूवार को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। खरगोन जिले के 9 और बडवानी जिले के 3 ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर निरस्त किया गया है। इस संबंध में म.प्र. कांग्रेस कमेटी भोपाल के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने आदेष जारी करते हुए इन सभी हटाये गये ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को भी पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र खरगोन के 3 ब्लाकों गोगावां में कमल यादव के स्थान पर सदाषिव यादव, खरगोन शहर में षिव तिवारी के स्थान पर अलीम शेख, खरगोन ग्रामीण में शांतिलाल पाटीदार के स्थान पर बलीराम पाटीदार को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इन 3 नये अध्यक्षों सदाषिव यादव, अलीम शेख और बलीराम पाटीदार की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र महेष्वर के ब्लाक महेष्वर में अर्जुनसिंह ठाकुर के स्थान पर सबलसिंह पटेल और करही में विजय पटेल के स्थान पर बलीराम पटेल की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्ति को भी निरस्त कर दिया गया है।
विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव के ब्लाक भीकनगांव में शांतिलाल मुकाती के स्थान पर विक्रमसिंह चांगल और झिरन्या में अजीतपालसिंह भाटिया के स्थान पर श्रवण नायक की नियुक्ति को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र भगवानपुरा में ब्लाक भगवानपुरा में गंगाराम सोलंकी के स्थान पर यषवंत जायसवाल(पप्पू) और सेगांव में किषन पाटीदार के स्थान पर दषरथसिंह चैहान की नियुक्ति को भी निरस्त किया गया है। इसकी सूचना प्रदेष कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के साथ ही प्रदेष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव को भी भेजी है।
इसी प्रकार बडवानी जिले में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सेंधवा में प्रहलाद यादव के स्थान पर कलीम मिषकीन, वरला ब्लाक में संजय मण्डलोई एवं खेतिया ब्लाक में राजेष नाहर के स्थान पर बनाये गये नये अध्यक्ष संजय शंकर निकुम की नियुक्ति को भी आज मध्यप्रदेष कां्रग्रेस कमेटी भोपाल ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इसकी सूचना जिला कांग्रेस कमेटी बडवानी के अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह राठौर और प्रदेष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव को भी प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने भेजी है।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।