कमलनाथ जी की पीसीसी में मीडिया से चर्चा –
भोपाल.
आज प्रदेश बलात्कार प्रदेश बन गया है,ऐसा कोई दिन नहीं , जब प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएँ नहीं घटित हो रही हो.पूरे प्रदेश में महिलाओं में असुरक्षा का माहौल.कही ना कही यह भी सामने आ रहा है कुछ जगह भाजपा नेताओं के संरक्षण में इस तरह की घटनाएँ घटित हो रही है.
शिवराज सरकार मंडी चुनाव में हार के डर से भाग गयी. आज प्रदेश में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गयी है.हैंडबुक की तरह भ्रष्टाचार का ऊपर से लेकर नीचे तक का सारा हिसाब किताब उसमें दर्ज होता है.भ्रष्टाचार के कारण , प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा है.
खंडवा में 200 किसानों की आत्महत्या की धमकी पर बोले, पूरे प्रदेश में आज किसानो को लेकर हालत बदतर है.किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहा है.सरकार आत्महत्या के कारण के पीछे बढ़ते क़र्ज़ व सरकार की नीतियो को मानने की बजाय घरेलू विवाद व अन्य कारण बताने में लगी है.शराबबंदी पर बोले कि हम सभी से चर्चा कर इस मसले पर निर्णय लेंगे.
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।