यात्री को दिल के दौरे के कारण इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग



भोपाल.
नई दिल्ली से पुणे जा रहे निजी एयरलाइन के एक विमान को रविवार को देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। यह फैसला विमान में सवार 52 वर्षीय यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण किया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई 769 में सवार सुरेश कुमार राणा (52) की तबीयत सफर के दौरान अचानक बिगड़ गई। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उतारा गया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा प्रशासन ने एयरलाइन के अनुरोध पर ऐंबुलेंस और डॉक्टर की फौरन व्यवस्था की और राणा को एक निजी अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि नई दिल्ली निवासी राणा को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है। इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। डॉक्टर ने बताया कि शुरुआती मेडिकल जांचों के बाद लगता है कि राणा को पहले भी हृदय संबंधी विकार रह चुका है। उनकी हालत पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। साभार नवभारत टाइम्‍स

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *