कमल और ज्योति का दिखा दम



-कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी में समर्थकों का दबदबा
भोपाल.

चुनावी मौसम मेंं गठित हुई मध्यप्रदेेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिराधित्य सिंधिया ने खूब दम दिखाया है। इन दोनों नेताअों के ज्यादातर कट्टर समर्थकों को कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। वहीं कई शहरों में जिला, शहर और कार्यवाहक अध्यक्ष भी इन दोनों नेताअों के खेमे से ही बने है। इसके बाद कांग्रेस में असंतोष के स्वर और गुटबाजी उभरने के आसार भी नजर आने लगे है।

प्रदेश की कमान संभालने के बाद कमलनाथ ने शनिवार को जब अपनी बहुप्रतिक्षित टीम का एेलान किया तो उनके और सिंधिया समर्थकों के चेहरे कमल की तरह खिले नजर आए। दोनों के समर्थक खूब उपकृत किए गए। प्रदेेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से लगाकर छोटे-छोटे जिलों और शहरों से जिन नेताअों ने प्रदेेश टीम में जगह मिली उनमें अधिकांश या तो नाथ के कट्टर समर्थक है या सिंधिया के। दिग्विजय सिंह, अरूण यादव और सुरेश पचौरी तथा अजय सिंह के समर्थकों को कार्यकारिणी में नाथ और सिंधिया समर्थकों की तुलना में कम जगह मिल पाई है। कार्यकारिणी गठित होने के बाद असंतोष के स्वर भी सुनाई देने लगे है, हालांकि अभी और बहुत से पदों पर नियुक्तियां होना है,इसलिए जो असंतुष्ट है वो भी खुलकर सामने नहीं आ रहे है। इधर इंदौर शहर में सिंंधिया समर्थक प्रमोद टंडन बरसों से शहर कांग्रेस की कमान संभाले हुए है। उनके साथ अब कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कमलनाथ के कट्टर समर्थक विनय बाकलीवाल को भी जोड़ा गया है। यानी आम चुनाव तक सिंधिया और कमलनाथ समर्थक ही इंदौर जैसे बड़े शहर की कांग्रेस चलाएंगेे। वहीं इंदौर से सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट , विपिन खुजनेरी और कमलनाथ समर्थक केके यादव, राकेेश सिंह यादव को प्रदेेश बॉडी में शामिल किया गया है। वहीं दूसरे जिलों से भी इसी तरह नाथ और सिंधिया समर्थक पदाधिकारी बने हैं, हालांकि कांग्रेस की अोर से कहा गया है कि टीम बनाते वक्त सभी नेताअों के समर्थकों को जगह दी गई है। टीम बहुत संतुलित है। जो लोग छूट गए हैै। उन्हें जल्दी जारी होने वाली दूसरी सूची में शामिल कर पदाधिकारी बनाया जाएगा।

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *