मिथुन के बेटे ने आखिर कर ही ली शादी…कौन है वो



मुंबई.

रेप केस में फंसने के बाद मुश्किल में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की आखिरकार उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा से शादी हो गई है. शादी के बंधन में बंधे न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहले दोनों की शादी 7 जुलाई को होने वाली थी. लेकिन जब पुलिस की टीम जांच के लिए समारोह स्थल पर पहुंची तो शादी टालनी पड़ी. मदालसा-महाक्षय की शादी कब और कहां हुई है. फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. रेड एंड ऑरेंज कलर के लहंगे में मदालसा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं महाक्षय ने गोल्डन कलर का अचकन कुर्ता पहना है.

ये सभी मुश्किलें तब शुरू हुई जब शादी से चंद दिनों पहले एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाक्षय और उनकी मां योगिता बाली पर रेप और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया था.

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने महाक्षय और योगिता बाली के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट मेें अग्रिम जमानत याचिका दी थी. लेकिन कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी थी.

दूसरी तरफ दिल्ली की एक अदालत ने मिथुन की पत्नी और बेटे को राहत देते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दी. जिसके बाद महाक्षय और उनकी मां योगिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार हटी.

बता दें, तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित ऊटी में मिथुन के पॉश होटल में महाक्षय की मदालसा शर्मा से शादी होनी थी.

हालांकि उनकी शादी से पहले मदालसा की मां और एक्ट्रेस शीला शर्मा ने दामाद महाक्षय का सपोर्ट किया था. कहा था कि ये शादी जरूर होगी, हर शख्स का एक पास्ट होता है, हमें सच्चाई मालूम है.

पीड़िता के वकील ने एक बयान में कहा था, “दोनों एक-दूसरे को 4 साल से जानते थे. महाक्षय ने उनकी ड्रिंक में नशीला तत्व मिलाया और इसके बाद उनके (पीड़िता) साथ जबरदस्ती की. इसके बाद वे शादी का वादा करते रहे जिसके चलते पीड़िता इतने दिनों तक खामोश रही. अब वह उसे स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं. यहां तक कि मिमोह ने लड़की से साथ अपनी कुंडली भी मिलवा कर देखी थी.”

बता दें, मदालसा शर्मा ने बॉलीवुड में काम शुरू करने से पहले 2009 में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. मदालसा बॉलीवुड में गणेश आचार्या के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘एंजेल’ में काम कर चुकी हैं. साभार आजतक

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *