भोपाल.
नगर निगम वार्ड क्रमांक 83 की पार्षद श्रीमती मनफूल मीना भूमिपूजन को लेकर विधायक से हुये विवाद की शिकायत करने बुधवार को राज्य महिला आयोग पहुँची। आयोग अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े को सौपे लिखित आवेदन में श्रीमती मीना ने 8 जुलाई को सनखेड़ी में भूमिपूजन विवाद का उल्लेख किया हैं, उन्होंने कहा है कि विधायक और उनके समर्थक वहां जबरजस्ती भूमिपूजन करने जा रहे थे.28 लाख कि पार्षद निधि से बनने वाली सड़को का पार्षद ने स्वयं भूमिपूजन कर दिया था.
विधायक द्वारा भूमिपूजन का जब पार्षद ने विरोध किया तो विधायक व उनके समर्थकों ने महिला पार्षद के साथ धक्का-मुक्की और अपशब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया.श्रीमती मीना ने आयोग से निवेदन किया है कि विधायक उन्हें व उनके परिवार को लम्बे समय से परेशान कर रहे है जिससे हमें जानमाल का खतरा बना हुआ हैं सांसद आलोक संजर के हस्तक्षेप से भूमिपूजन विवाद जैसे तैसे शांत हो गया लेकिन उसी दिन शाम को अज्ञात व्यक्तियों से घर पर पथराव भी करवा दिया. विधायक ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कोलार पुलिस थाने में मेरे पति, परिजन और समर्थको पर झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी यही नही इस एफआईआर के दूसरे दिन अपने अंगरक्षक को भेजकर शासकीय काम मे बाधा की धारा भी बड़वा दी. विवाद के वक़्त विधायक ने मेरा हाथ पकड़ा धक्का दिया और अपशब्दो का प्रयोग किया लेकिन विधायक के दबाब में पुलिस हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज नही कर रहीं है।
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।