देवास.
100 रुपए का नया नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया जा रहा है, हालांकि 100 रुपए का पुराना नोट भी चलता रहेगा.नए नोट का साइज पुराने वाले से छोटा रहेगा, लेकिन ये 10 रुपए वाले नए नोट से थोड़ा सा बड़ा होगा. नए नोट को छापने का काम देवास के प्रिंटिंग प्रेस में शुरू हो चुका है और अगस्त में ये बाजार में आ जाएगा. इस नोट पर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल गुजरात के पाटण में बनी रानी की बाव छपी हुई दिखेगी. इससे पहले 200 रुपये के नोट पर मध्यप्रदेश के सांची का स्तूप, 500 रुपये के नोट पर दिल्ली का लाल किला, 50 रुपये के नए नोट के पीछे कर्नाटक के हंफी का शीला रथ और 10 रुपए के नए नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छापा जा चुका है. जानकारी के मुताबिक इस नोट को छापने के लिए अपने ही देश की स्याही और कागज का इस्तेमाल कियाा जाएगा. हालांकि नए नोट आने के बाद एक बार फिर से एटीएम की सेटिंग में बदलाव करना होगा, क्योंकि इस नोट का साइज अलग होगा.नए नोट का रंग बैंगनी रहेगा.
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।