भाजपा का फिर हमला, ‘सांप्रदायिक पार्टी है कांग्रेस’



नई दिल्‍ली.

‘कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है’ ये मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस घोर सांप्रदायिक पार्टी है। मुस्लिम पार्टी की बात नकारना पाखंड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। कांग्रेस की सोच है कि वो मुस्लिमों की पार्टी है।

जावड़ेकर ने इस दौरान 1984 के दंगे और भागलपुर दंगे की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दंगों की जांच तक नहीं कराई। अब वो बेनकाब हो गई है। ये कांग्रेस की ही घृणित सोच का नतीजा था कि देश का बंटवारा हुआ।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दावा किया है कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने भी एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा ‘कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने इंकलाब अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बात को दोहराया है कि राहुल गांधी ने सही कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। नसीम जावेद ने आगे कहा कि राहुल गांधी मुस्लिम अकलियत (बुद्धिजीवी) के साथ बैठक कर रहे हैं और बहुत जल्द वह एक मुस्लिम सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे’।

राहुल के करीबी ने की नदीम जावेद के बयान की पुष्टि

इसके अलावा राहुल गांधी के करीबी रहे शहजाद पूनावाला ने भी नदीम जावेद के बयान की पुष्टि की है। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए कहा है ‘नदीम जावेद ने इंकलाब की खबर को सच माना है। नदीम जावेद ने कहा है कि राहुल गांधी ने मुसलमानों के ताल्लुक से ना कोई गलत बात कही है और ना ही इंकलाब ने कोई गलत बात लिखी’। साभार अमर उजाला

www.thedmnews.com

खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *